यह 'आप' का करिश्मा है. यह आम आदमी की लहर है. ऐसी लहर, जिसके आगे बड़े-बड़े सियासी सूरमाओं के पसीने छूट जाएं. आम आदमी पार्टी ने लगाई है मोदी के गढ़ में सेंध. केजरीवाल की पार्टी ने मोदी को ज़ोर का झटका, धीरे से दिया है.