अबु दुजाना के एनकाउंटर के बाद लश्कर-ए-तैयबा बौखला गया है. इसी बौखलाहट में उसने दुजाना की मौत के 24 घंटे के भीतर कश्मीर में अपना नया कमांडर नियुक्त कर दिया है. यह वही अबु इस्माइल है, जिसने पिछले दिनों अमरनाथ यात्रियों के काफिले पर हमला किया था. अबु दुजाना का खात्मा...अबु दुजाना के बाद कौन? लश्कर ने ढूंढा नया कमांडर...अबु इस्माइल लेगा अबु दुजाना की जगह. पुलवामा में सुरक्षा बलों ने लश्कर के कश्मीर कमांडर अबु दुजाना को मौत के घाट क्या उतारा...लश्कर के खेमे में खलबली मच गई. कल अबु दुजाना के मारे जाने के 24 घंटे के भीतर ही लश्कर ने अबु इस्माइल को दुजाना की जगह लश्कर का नया कमांडर बना दिया. देखिए स्पेशल स्पोर्ट....