आज 25 तारीख है और 6 दिन बाद 31 अगस्त को लेकर पूरी दुनिया में टेंशन हाई है. 31 अगस्त को विदेशी सेनाओं को अफगानिस्तान छोड़ने का फरमान तालिबान ने सुना दिया है. अगर विदेशी सैनिकों ने अफगानिस्तान नहीं छोड़ा तो क्या होगा. क्या तालिबान के अल्टीमेटम को जंग का सायरन माना जाए. क्या एक बार फिर अफगानिस्तान जंग के मैदान में तब्दील हो जाएगा. सवाल बड़ा है, क्योंकि अमेरिका चुप है. रूस, पाकिस्तान और चीन तालिबान के साथ खड़े हैं. आखिर तालिबान के अल्टीमेटम का बम वाला कनेक्शन क्या है, आज इसका विश्लेषण करेगें. देखिए स्पेशल रिपोर्ट का ये एपिसोड.
There will be 'consequences' if the deadline for withdrawal of US troops from Afghanistan is extended beyond August 31, the Taliban said. A spokesperson for the Taliban, Suhail Shaheen, said the August 31 deadline for withdrawal of US troops is a "red line". Should the Taliban's ultimatum be considered the siren of war? Watch this episode of Special Report.