scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban से अभी दूर Panjshir, कई कबायली सरदार भी हुए खिलाफ, देखें स्पेशल रिपोर्ट

Taliban से अभी दूर Panjshir, कई कबायली सरदार भी हुए खिलाफ, देखें स्पेशल रिपोर्ट

तालिबान अफगानिस्तान में नई सरकार बनाने से बस एक कदम दूर है. लेकिन पंजशीर जीतने से 1000 कदम दूर नजर आ रहा है. नॉर्दर्न अलायंस का दावा है कि बीती रात पंजशीर के गुलबहार इलाके में तालिबानी लड़ाकों को घुसपैठ करने से रोक दिया है. कई घंटे हुई गोला-बारी में. तालिबान के 350 से ज्यादा लड़ाके मारे गए है. रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान ने बदला लेने के लिए बड़ी संख्या में लड़ाकों को काबुल से पंजशीर की तरफ भेजा है.वहीं दूसरी तरफ एक नया मोर्चा भी तालिबान के खिलाफ तैयार हो गया है. कई कबायली सरदार भी तालिबान के खिलाफ खड़े हों गए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

The Taliban is just one step away from forming a new government in Afghanistan. But Panjshir is completely out of its hand. More than 350 Taliban fighters have been killed in the war with Panjshir fighters. According to reports, the Taliban has sent a large number of fighters from Kabul to Panjshir to take revenge. Watch video.

Advertisement
Advertisement