scorecardresearch
 
Advertisement

कृषि कानून वापसी के बाद Owaisi ने CAA पर खोले पत्ते, देखें स्पेशल रिपोर्ट

कृषि कानून वापसी के बाद Owaisi ने CAA पर खोले पत्ते, देखें स्पेशल रिपोर्ट

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे बेंजामिन डिजरायली ने कहा था कि मुझे लोगों के मुताबिक चलना चाहिए, क्या मैं उनका नेता नहीं हूं? वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन का एक कथन हैं- नेतृत्व कौशल हमेशा समझौते की ढाल नहीं ओढ़ता. मोदी द्वारा कृषि कानूनों की वापसी का फैसला इन दोनों कथनों के मध्य वाली सोच का माना जा रहा है. लेकिन इसी फैसले से नई-नई चुनावी गोटियां सेट हो गई हैं. मोदी ने कृषि कानूनों की वापसी का एलान किया, इसके बाद सियासी पिटारे से सीएए को रद्द करने की मांग निकली. किसान आंदोलन खत्म करने से पहले कई और मांगे मनवाना चाहते हैं. कृषि कानून पर मोदी सरकार के यू-टर्न के बाद ओवैसी ने कैसे सीएए पर अपने पत्ते खोले हैं, देखिए स्पेशल रिपोर्ट के इस एपिसोड में.

Days after Prime Minister Narendra Modi repealed the three farm laws, AIMIM chief Asaduddin Owaisi demanded that the CAA and NRC should be withdrawn as well. He warned that if CAA and NRC are not scrapped, protestors will 'take to streets and turn it into Shaheen Bagh'. Watch this episode of Special Report.

Advertisement
Advertisement