बस आने ही वाली है कोरोना की वैक्सीन. पूरी दुनिया ने एक टीम की तरह कोरोना के खिलाफ जो मैच खेला है, उसमें हम जीत की दहलीज पर खड़े हैं. अब कुछ दिनों की बात रह गई है.. मिशन वैक्सीन जल्दी ही मुमकिन होने वाला है. बड़ी बात ये है कि दुनिया के बाकि देशों में हिंदुस्तान की धाक भी होगी. हमारा अपना वैक्सीन भी आ रहा है. दुनिया भर के वैक्सीन भी हम बना रहे. भारत की स्वदेशी वैक्सीन का नाम है कोवैक्सीन. जिसके तीसरे स्टेज के ह्यूमन ट्रायल शुरू हो चुके हैं और यहां एम्स में भी ट्रायल चल रहे हैं. उम्मीद है कि जनवरी के आसपास ये तैयार हो जाए. कोरोना वैक्सीन आने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, श्वेता सिंह.