राजनीति का धर्म और धर्म पर राजनीति-दो सिद्धांत हैं. राजनीति के धर्म की लक्ष्मण रेखा है, अपनी मर्यादा है. लेकिन धर्म पर राजनीति की कोई सीमा रेखा नहीं होती, कोई सिद्धांत लागू नहीं होता. कई बार सस्ती लोकप्रियता के लिए बड़े-बड़े नेता धर्म को हथियार बनकर विरोधियों पर चलाते है. यूपी के मुठभेड़ में ढेर अपराधियों के मजहब का सियासी खेल खेला जा रहा है. जातियों में जुगत बैठाने के लिए राजनीति में नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं. चुनाव का मौसम आते ही, धर्म वाली राजनीति का बाजार गर्म हो जाती है. चुनाव बंगाल में है लेकिन तपिश यूपी में महसूस की जा रही है. आज ओवैसी के एक बयान पर सियासी महाभारत छिड़ गई है. क्योंकि ओवैसी कह रहे है कि अपराधियों का धर्म देखकर उत्तर प्रदेश में एक्शन चल रहा है. देखें स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.