ज्ञानवापी मस्जिद पर कोर्ट में सुनवाई के बीच, अब मुगलों को लेकर बड़ी लड़ाई छिड़ गई है. एक तरफ हिंदू पक्ष कह रहा है मुगल शासक औरंगज़ेब ने मंदिर तोड़कर मस्जिद बनवाई और ज्ञानवापी में मंदिर के सबूत भी मिल रहे हैं. अभी तक शिवलिंग के दावे को फव्वारा बताने वाले ओवैसी ने मुगलों पर नया ज्ञान दिया है. ओवैसी कह रहे हैं भारत के मुसलमानों का मुगलों से कोई रिश्ता नहीं है लेकिन ओवैसी ये भी पूछ रहे हैं कि मुगलों की बीवियां कौन थीं, अब भडकाऊ भाईजान इस बयान से किसको भड़का रहे हैं. ये भी समझदारों को इशारा काफी है। लेकिन ओवैसी के बयान पर बीजेपी तुरंत भड़क गई है. देखें स्पेशल रिपोर्ट.
Hyderabad MP Asaduddin Owaisi stoked a fresh controversy. Owaisi said the BJP and RSS are trying to project Muslim connection with Mughals. We are not connected with Mughals. Watch this bulletin to know more.