scorecardresearch
 
Advertisement

Jharkhand Girl Murder: दम तोड़ती अंकिता और मुख्यमंत्री की पिकनिक पर स्पेशल रिपोर्ट

Jharkhand Girl Murder: दम तोड़ती अंकिता और मुख्यमंत्री की पिकनिक पर स्पेशल रिपोर्ट

झारखंड के दुमका में मंगलवार सुबह पेट्रोल डालकर जलाई गई अंकिता ने रविवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं लड़की मौत के मामले में अब सियासत तेज हो गई है. हेमंत सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने अंकिता का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- आप खुद सुनिए झारखंड की बेटी अंकिता की आपबीती, रूह कांप जाएगी, लेकिन हेमंत सरकार की चुप्पी टूटने का नाम ही नहीं ले रही. अंजना ओम कश्यप के साथ दम तोड़ती अंकिता और मुख्यमंत्री की पिकनिक पर देखिए स्पेशल रिपोर्ट.

Politics has intensified in the case of a girl's death in Dumka, Jharkhand. The Soren government has come under the target of the opposition. Sharing a video of Ankita on Twitter, Jharkhand BJP President, Rajya Sabha MP Deepak Prakash wrote – You listen to the story of Jharkhand's daughter Ankita, the soul will tremble, but Hemant Sarkar's silence is not taking the name of breaking. Watch the special report on dying Ankita and Chief Minister's picnic.

Advertisement
Advertisement