दूध का काला सच. आज हम करेंगे दूध के बढ़ते दामों का खुलासा, और बताएंगे कि आप जो दूध पी रहे हैं वो असली या फिर मिलावटी. दूधियाओं के एक संगठन ने खुलासा किया है कि दूध बेचने वाली कंपनियों ग्राहकों से मोटा मुनाफा वसूल रही हैं. जबकि दूध उन्हें काफी सस्ते दामों पर मिल रहा है. तो आइए देखते हैं दूध का काला सच.