scorecardresearch
 
Advertisement

आतंकी ओसामा के कबूलनामे ने खोले D-Company के सारे धागे, देखें स्पेशल रिपोर्ट

आतंकी ओसामा के कबूलनामे ने खोले D-Company के सारे धागे, देखें स्पेशल रिपोर्ट

आज स्पेशल रिपोर्ट में बात ओसामा के कबूलनामे की करेंगे. वही कबूलनामा जो पाकिस्तानी फौज के मुखिया बाजवा और उनके दुलारे और प्यारे दाऊद इब्राहिम के नए गुनाहों की चार्जशीट है. आज पाकिस्तान में रची गई आतंकी साजिश का एक-एक राज खुल चुका है, ओसामा के कबूलनामे में पाकिस्तान में चल रहे आतंकी के ट्रेनिंग कैंपों की पूरी डिटेल हैं. आतंकी कैप को चलाने वाले पाकिस्तानी आर्मी के टॉप अफसरों के नाम हैं. हमारे पास दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के टॉप सोर्सेज से ओसामा के कबूलनामे की पूरी डिटेल है. इस रिपोर्ट में हम उस डिटेल के बारे में आपको बताएंगे, क्योंकि ओसामा के एक-एक शब्द पाकिस्तान के पाप की पूरी गाथा है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट का ये एपिसोड.

The Delhi Police's Special Cell has busted a Pakistan-organised terror module and arrested six, including two Pakistan-trained terrorists on Tuesday. One of the arrested terrorists Osama has revealed many big revelations about the Pakistan Army, ISI and the D-company of Dawood Ibrahim. Watch this episode of Special Report.

Advertisement
Advertisement