दिल्ली में केजरीवाल मॉडल फेल हो गई है. दिल्ली चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी को करार शिकस्त मिली है. बीजेपी सीएम उम्मीदवार को लेकर मंथन कर रही है. इस बीच, केंद्र सरकार ने आप नेताओं पर कानूनी कार्रवाई तेज की है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं. शराब घोटाला, स्वास्थ्य घोटाला और अन्य मामलों में जांच तेज होने की संभावना है. बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान भ्रष्टाचार के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. नई सरकार के गठन से पहले ही कई विधायक एक्शन में आ गए हैं.