यूपी में कांवड़ियों पर फूल बरसाए गए. कांवड़ियों के पैरों में मालिश की गई. जगह जगह कांवड़ियों का जमकर स्वागत हुआ. इन तस्वीरों ने असदुद्दीन ओवैसी को एक बार फिर मुसलमानों का नेता बनने का मौका दे दिया. AIMIM के अध्यक्ष ने कांवड़ियों के बहाने बीजेपी की सरकारों को घेर लिया. कांवड़ियों पर बरसाए गए फूलों की बारिश को देखकर असदुद्दीन ओवैसी फायर हो गए. उन्होंने बीजेपी की सरकारों पर मुसलमानों के साथ भेदभाव का आरोप मढ़ दिया. इस पर देखें स्पेशल रिपोर्ट.
AIMIM chief Asaduddin Owaisi Tuesday said if they (Kanwar yatris) are being showered with flower petals, the authorities should at least spare Muslims from bulldozing their houses. Watch this bulletin to know more.