आसाराम के और कितने खुलासे होंगे, ये अंदाज़ा लगाना अभी मुश्किल है. क्योंकि हर रोज़ होने वाला खुलासा बेहद बड़ा होता है, और सनसनीखेज़ भी. आसाराम के सूरत के आश्रम पर छापा पर तो शक्ति वर्धक दवाइयां पकड़ी गई. अब फूड एंड ड्रग भी हैरान है कि आसाराम के आश्रम में इन दवाइयों का क्या मतलब है.