scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में किसका खेला खत्म, Bigrade मैदान में PM Modi की रैली से बंगाल में बदलाव?

West Bengal में किसका खेला खत्म, Bigrade मैदान में PM Modi की रैली से बंगाल में बदलाव?

बंगाल के सियासी समर में अब बिगुल पीएम मोदी ने फूंक दी है. इससे पहले हालात ऐसे खतरनाक कभी नहीं थे, पूछ के देखिए आज के बाद पश्चिम बंगाल में किसी भी पार्टी के नेता से या जनता से वो यही कहता मिलेगा. क्योंकि जो मुकाबला पहले से ही बेहद धारदार नजर आ रहा था उसमें अब प्रधानमंत्री मोदी की औपचारिक चुनावी एंट्री हो चुकी है. जिस तरह बीजेपी के साथ पश्चिम बंगाल के बड़े सितारे जुड़ रहे हैं, उसने अलग चुनावी विमर्श तैयार कर दिया है. टीएमसी के लिए ये क्या मायने रखेगा ये हर चरण की वोटिंग के बाद पता चलता जाएगा लेकिन ये तय है कि सही अर्थों में अब पश्चिम बंगाल में ये लड़ाई खेला होबे और वंदेमातरम के बीच छिड़ चुकी है जिसके एक तरफ ममता हैं तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी, और बीच में पश्चिम बंगाल. देखें खास कार्यकर्म, श्वेता सिंह के साथ.

Advertisement
Advertisement