scorecardresearch
 
Advertisement

इनकम टैक्स के शिकंजे में क्यों फंसे Anuarg कश्यप और Taapsee? IT के छापे पर सियासी बवाल! देखें स्पेशल रिपोर्ट

इनकम टैक्स के शिकंजे में क्यों फंसे Anuarg कश्यप और Taapsee? IT के छापे पर सियासी बवाल! देखें स्पेशल रिपोर्ट

तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप. एक सिल्वरस्क्रीन की स्टार तो दूसरा परदे के पीछे का स्टार. बॉलीवुड की ये दोनों हस्तियां फिल्मों के अलावा ये राजनीतिक मुद्दों पर भी अपनी प्रखर राय रखते हैं. यही वजह है कि जब इनके ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा तो आरोप लगे कि इन छापों के पीछे केंद्र सरकार है. सरकार अपने खिलाफ उठती आवाज को दबाने में लगी है. फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप इनकम टैक्स के फंदे में फंस गए हैं. वजहें तलाशी जा रही हैं, वजहें आगे भी तलाशी जाएंगी, फिलहाल तो बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों के डायरेक्टर अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू पर इनकम टैक्स वाली आफत आ गई है. देखें स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.

Advertisement
Advertisement