बदायूं हत्याकांड से सारा देश सिहर उठा है. अखिलेश यादव ने इस्तीफे की मांग की है. बच्चों के पिता का कहना है कि आरोपी उनसे पैसे मांगने आया था. उनकी उन दोनों से न कभी लड़ाई हुई और न ही पहले का कोई झगड़ा. दो आरोपियों में से एक का एनकाउंटर कर दिया गया है. देखें स्पेशल रिपोर्ट.