बदायूं में एक महिला के साथ पहले तो बर्बरता हुई. गैंगरेप के बाद दरिंदों ने उसके शव को छत विक्षत कर डाला. हड्डी पसली तोड़ डाली. प्राइवेट पार्ट में रॉड तक डाल दिया. इसके बाद पुलिस ने जो किया, वो तो और भी शर्मनाक था. महिला के साथ 3 जनवरी को गैंगरेप हुआ. आरोपी उसे रात के साढ़े 11 बजे उसके घर पर फेंक गए। पुलिस रात भर नहीं आई. जब सुबह आई तो घटना को हादसा बताने लगी. मंदिर के महंत की बताई थ्योरी पर चलती रही. यहां तक कि 48 घंटे बाद लाश का पोस्टमार्टम करवाया. जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तब पुलिस का शर्मनाक चेहरा सामने आ गया. आखिर पुलिस ने ऐसी लापरवाही क्यों की, देखें स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.