बिहार में दूसरे चरण के मतदान के लिये चल रहे चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन था. आज पीएम मोदी की रैलियों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ थे. जिस तरह से उनके खिलाफ आरजेडी और कांग्रेस के अलावा चिराग पासवान ने मोर्चा खोला है, उसने नीतीश को और ज्यादा चौकन्ना कर दिया है. बिहार में चुनावी समर अपने शबाब पर है, अंतिम दिन सभी दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. 94 सीटों के इस दूसरे रण में सभी दल बाजी मार लेना चाह रहे हैं. बिहार में दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को होना है, तीन नवंबर को 94 सीटों पर मतदान होंगे. मगर मतदान से पहले दूसरे चरण के लिए आज चुनाव प्रचार का शोर समाप्त हो गया. दूसरे चरण के लिए चुनावी प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में चार रैलियां की. पीएम ने अपनी रैलियों में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी के साथ साथ कांग्रेस पर भी करारा हमला बोला. देखिए स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.