scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal का सियासी त्रिकोण, स्पेशल रिपोर्ट में देखें राज्य की संपूर्ण सियासी पिक्चर

West Bengal का सियासी त्रिकोण, स्पेशल रिपोर्ट में देखें राज्य की संपूर्ण सियासी पिक्चर

जबरदस्त डॉयलॉग इधर भी है और उधर भी है,ये ट्रेलर बंगाल के चुनावी दंगल का है. आपको समझना है कि पूरी पिक्चर रिलीज होना बाकी है. क्योंकि बंगाल की सियासी लड़ाई एक साथ कई फ्रंट पर लड़ी जा रही है, वो भी आर-पार. इस लड़ाई के तीन कोण है जिसे आप ट्रायएंगल से समझ सकते हैं-पहला कोण मोदी और ममता का स्लोगल युद्ध, ये एक मोर्चा है. दूसरा कोण तेरा मेनिफेस्टो और मेरा मेनिफेस्टो- ममता बनर्जी ने चुनावी घोषणापत्र जारी करके वोट गणित का गोल सेट कर दिया है तो बीजेपी अपने मेनिफेस्टो को जारी करने से पहले मंथन और चिंतन में उलझी हुई है. तीसरा कोण है, बंगाल में हिंसा वाली सियासी सोच का, बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे के वर्कर्स पर हमले और हत्या का आरोप लगाती आई है. आज इसी त्रिकोण के जरिए हम स्पेशल रिपोर्ट में आपको बंगाल की संपूर्ण सियासी पिक्चर के बारे में बताएंगे.

Advertisement
Advertisement