scorecardresearch
 
Advertisement

Politics and Weather: दिल्ली में 1.4 डिग्री गिरा पारा तो सियासत का तापमान हुआ HIGH!

Politics and Weather: दिल्ली में 1.4 डिग्री गिरा पारा तो सियासत का तापमान हुआ HIGH!

स्पेशल रिपोर्ट में बात दिल्ली की सर्दी वाले शास्त्र की और सियासी गर्मी वाले शास्त्र की. वैसे तो सर्दी और सियासत का कोई तालमेल नहीं, लेकिन दिल्ली में पॉलिटिक्स के 2024 वाले एंगल ने सर्दी के मौसम में भी पार्टियों के पसीने छुड़ा दिए. सोचिए जब दिल्ली का तापमान 1.4 डिग्री तक लुढ़क गया, तो 2024 की सियासी लड़ाई ने दिल्ली के तापमान को HIGH कर दिया.

As BJP has started its national executive meeting, congress started slamming BJP. Congress has condemned the road of PM Modi in Delhi. It seems like as the temperature of Delhi has fallen the temperature of Politics is getting HIGH.

Advertisement
Advertisement