बीते दिन पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को बिहार का लाडला बताया, आज नीतीश कुमार के लाडले निशांत कुमार मीडिया के सामने आए. जो बात खुद नीतीश कुमार और जेडीयू की टॉप लीडरशिप ने नहीं कही, वही बात नीतीश के बेटे ने कह डाली. बीजेपी को चुनाव से पहले नीतीश को सीएम फेस घोषित करना पड़ेगा. आखिर नीतीश के लाडले का बयान और नीतीश का गेम प्लान क्या है? क्या नीतीश के दिमाग में कुछ चल रहा है? देखें स्पेशल रिपोर्ट.