जिन मुद्दों के साथ बिहार चुनाव की शुरुआत हुई थी, उनमें से आज भी रोजगार का मुद्दा बहुत बड़ा है. लेकिन इसके साथ ही तमाम मुद्दों की एंट्री भी हुई है. जिन्ना का मुद्दा पहले ही आ चुका था, अब डायर का भी मुद्दा आ चुका है. जंगलराज के साथ जंगलराज का युवराज भी आ चुका है. मंच के इन मुद्दों बनाम असली जिंदगी के मुद्दों में जनता किसे चुनने वाली है. देखिए बिहार चुनाव पर बेहद खास कार्यक्रम, श्वेता सिंह के साथ.