बिहार के आखिरी चरण के चुनाव में ये तय हो जाएगा कि बिहार की सत्ता चाचा के हाथ लगेगी या फिर भतीजा मार ले जाएगा बाजी. 78 सीटों पर कल मतदान होगा. इन 78 सीटों पर बीजेपी के 35 और जेडीयू के 37 प्रत्याशी मैदान में हैं. कांग्रेस के 25 और आरडेजी के 46 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. नीतीश कुमार महागठबंधन से बाहर बीजेपी के साथ खड़े हैं. जबकि एलजेपी जेडीयू के खिलाफ चुनाव लड़ रही है. देखें स्पेशल रिपोर्ट.