आज बिहार में प्रधानमंत्री मोदी ने ताबड़तोड़ तीन रैलियां की. इधर बिहार चुनाव का पहला राउंड चल रहा था, और उधर मोदी के प्रचार का दूसरा राउंड. प्रधानमंत्री मोदी ने आज आरजेडी पर जमकर प्रहार किया. तेजस्वी को जंगलराज का युवराज बता दिया, तो बिहार के अतीत की परतें भी उघाड़ने की कोशिश की. बिहार चुनाव में तेजस्वी तगड़ी सियासत कर रहे हैं. एक बार फिर से विरोधियों के निशाने पर नीतीश आए हैं. बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले अंग्रेजों के जल्लाद अफसर जनरल डायर की एंट्री हो गई. तेजस्वी यादव, चिराग पासवान और पप्पू यादव ने एक साथ मुंगेर में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुई लाठीचार्ज और फायरिंग पर पुलिस को जनरल डायर बताते हुए, नीतीश कुमार पर हमला बोला. स्पेशल रिपोर्ट, आज इसी पर देखिए अंजना ओम कश्यप के साथ.