बिहार में दूसरे चरण का मतदान आज संपन्न हो गया. तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव समेत तमाम दिग्गजों की किस्मत का फैसला आज जनता ने ईवीएम में बंद कर दिया. दूसरे चरण में नीतीश कुमार, सुशील मोदी, रविशंकर प्रसाद समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने आज मतदान किया. बॉलीवुड में बिहारी बाबू के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने पूरे परिवार के साथ आज पटना में मतदान किया. दरअसल शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा इस बार बांकीपुर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. लव की बहन सोनाक्षी सिन्हा ने वीडियो संदेश भेजकर बांकीपुर की जनता से लव सिन्हा को वोट देने की अपील की. देखें स्पेशल रिपोर्ट, सईद अंसारी के साथ.