मुंबई ड्रग्स केस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. अब मुंबई एनसीबी इस मामले की जांच नहीं करने वाली है. ये वही केस है जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान फंस गए थे. इसके अलावा नवाब मलिक के दामाद के खिलाफ भी जो मामला चल रहा है, उसकी जांच भी अब मुंबई जोन की एनसीबी नहीं करेगी. मुंबई जोन से आर्यन समेत 6 केस वापस लिए गए. वहीं, बिहार में जहरीली शराब पीने से लगातार लोगों की जान रही है. नीतीश सरकार शराबबंदी के जिस फैसले को क्रांतिकारी बताती रही उसकी असलियत सामने आ रही है. हैरानी इस बात की है कि लगातार जहरीली शराब बिहार में लोगों की जान ले रही है और नीतीश सरकार शराब के इस जानलेवा जाल को रोकने में नाकाम है. देखें स्पेशल रिपोर्ट.
The death toll in suspected spurious liquor consumption cases from Bihar has climbed to 40 on Friday. On the other side, As Delhi's air quality reached 'hazardous' levels a day after Diwali, residents complained of several health problems like difficulty with breathing, itchy throat, burning eyes, etc. Amid this, a political blame-game started between the Aam Aadmi Party and the Bharatiya Janata Party, each holding the other responsible for the poor state of the air in Delhi.