scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Political Crisis: बिहार में का बा...नीतीश-तेजस्वी फिर बा! देखें स्पेशल रिपोर्ट

Bihar Political Crisis: बिहार में का बा...नीतीश-तेजस्वी फिर बा! देखें स्पेशल रिपोर्ट

Bihar Political Crisis: यकीनन बिहार में नीतीश कुमार ने बीजेपी को ज़ोर का झटका ज़ोर से दिया है और तेजस्वी के साथ नई पार्टनरशिप करके सियासी भूचाल ला दिया है. बिहार में नई सरकार की रूप रेखा भी तय हो चुकी है. आरजेडी के सूत्रों के अनुसार तेजस्वी यादव बिहार के नए डिप्टी सीएम के साथ साथ गृह मंत्रालय भी अपने पास रख सकते हैं. नीतीश कुमार के साथ मिलकर आरजेडी सरकार का हिस्सा बनने जा रही है, कहा जा रहा है कि आरजेडी के खाते में इस बार गृहमंत्रालय भी रहेगा, इन्हीं मसलों पर तेज प्रताप यादव से आजतक ने की एक्सक्लूसिव बात. देखें ये वीडियो.

Nitish Kumar will take oath as Bihar Chief Minister tomorrow, while Tejashwi Yadav will be sworn-in as his deputy. Nitish Kumar's JD(U) and Tejashwi Yadav's RJD are likely to get 14 ministerial berths each. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement