कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार की जंग में डॉन दाऊद इब्राहिम की भी एंट्री हो गई. कंगना रनौत और उद्धव ठाकरे की ये जंग वैसे भी एनडीए को बहुत रास आ रही है. कंगना पर महाराष्ट्र में सियासत की भट्ठी गरम है, हाथ सेंकने में भला बीजेपी पीछे कैसे रहती. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कंगना का घर तोड़ रहे हैं, उन्होने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का घर क्यों नहीं तोड़ा. जवाब सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने दिया. उधर कंगना भी फुल फॉर्म में हैं. आज उन्होंने बाला साहेब ठाकरे को अपना आदर्श बताया तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी ललकार दिया.