शिवसेना ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ सीटों पर समझौता कर लिया है. अब तक महाराष्ट्र में अपने लिए बड़े भाई की भूमिका की इच्छा रखने वाली शिवसेना को समझौते के तहत कुल 48 सीटों में से 23 सीटें मिलीं, जबकि बीजेपी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.उधर केंद्र में एनडीए की सहयोगी दल आरपीआई के मुखिया रामदास अठावले ने गठबंधन में 1 भी सीट न मिलने पर आपत्ती जताई है.
The Bharatiya Janata Party on Monday announced that the party has forged an alliance with its oldest political ally Shiv Sena for the 2019 Lok Sabha polls and the Maharashtra assembly polls. While the Shiv Sena will fight on 23 seats, the BJP will contest on 25 seats in the upcoming Lok Sabha elections, Devendra Fadnavis announced at a press conference. Know more watch video.