भारत विभाजन का आरोप तो जिन्ना पर लगता है, लेकिन लगता है कि कहीं बीजेपी भंग होने का सबब भी जिन्ना ही ना बन जाएं. वसुंघरा से चार दिन के अंदर इस्तीफा देने को कहा गया है, अरुण शौरी से उनके बयान पर सफाई मांगी गयी है,जसवंत सिंह निकाल दिये गये.