मुंबई में सैफ अली खान और करीना कपूर के घर पर हुए हमले की जांच जारी है. रात 2 बजे सैफ के घर में हुई इस घटना के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. आरोपी 55 मिनट तक घर में रहा और सैफ पर चाकू से 6 वार किए गए. वह खून से लथपथ अपने बेटे तैमूर के साथ अस्पताल पहुंचे. करीना कपूर उनके साथ क्यों नहीं गईं? घर में मौजूद अन्य लोगों की भूमिका क्या थी? हमलावर कौन था और कैसे भाग गया? पुलिस अभी तक आरोपी को पकड़ नहीं पाई है. पुलिस चोरी का मामला मान रही है, लेकिन कई सवाल अनुत्तरित हैं. आरोपी कैसे घर में घुसा? उसने सैफ पर जानलेवा हमला क्यों किया? क्या उसका असली टारगेट सैफ ही था? क्या यह सिर्फ चोरी का मामला था या कोई टारगेटेड अटैक? आरोपी ने बारहवीं मंजिल पर सैफ के घर को कैसे चुना और अंदर कैसे प्रवेश किया? घर के स्टाफ से 1 करोड़ रुपये की मांग क्यों की गई? पुलिस की 35 टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं. यह घटना सैफ और करीना के घर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है. इस घटना से जुड़े कई राज अभी भी अनसुलझे हैं.