हिंदी फिल्मों ने दर्शकों को एक बात सिखाई है कि आसमान में जब कोई तारा टूटता है तो उसे जो मांगो, वो मुराद पूरी होती है. लेकिन आज बॉलीवुड के टूटे हुए तारे आज अपने लिए दुआएं मांग रहे हैं, थोड़ी सी राहत मांग रहे हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दफ्तर में उन्हीं सितारों के सपने टूटे हैं. बॉलीवुड के प्रशंसकों के दिल भी टूटे हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत से शुरू हुई ड्रग कनेक्शन की जांच की जद में आज बॉलीवुड के दिग्गज फंस गए हैं. दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत जैसी टॉप की हस्तियां आज एनसीबी के घेरे में हैं. कुछ के फोन तक जब्त कर लिए गए हैं. लोगों को उम्मीद है ड्रग्स कनेक्शन से जुड़े हुए सितारों के राज बेनकाब होंगे, लेकिन कहा ये भी जा रहा है कि बॉलीवुड बदनाम हुआ, ड्रग्स तेरे लिए. देखिए खास कार्यक्रम, श्वेता सिंह के साथ.