scorecardresearch
 
Advertisement

उपद्रव के आरोपियों पर बुलडोजर एक्शन, योगी का फैसला सही या गलत? देखें स्पेशल रिपोर्ट

उपद्रव के आरोपियों पर बुलडोजर एक्शन, योगी का फैसला सही या गलत? देखें स्पेशल रिपोर्ट

नूपुर शर्मा पर देश से लेकर विदेशों तक एक हंगामा मचा हुआ है. नुपुर शर्मा के खिलाफ़ मुसलमानों ने ऐसा विरोध प्रदर्शन किया कि हिंसा भड़क गई. अब यूपी में सीएम योगी ताबड़तोड़ एक्शन कर रहे हैं. यूपी में 13 एफआईआर औऱ 333 लोग गिरफ्तार हुए हैं. लेकिन अब नूपुर शर्मा पर लगी आग को ओवैसी और भड़का रहे हैं. ओवैसी आग में घी का काम कर रहे हैं. गुजरात में गरजते हुए ओवैसी ने एक तरफ तो नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर डाली, दूसरी तरफ प्रयागराज में हिंसा के आरोपी जावेद पंप के घर पर चले बुलडोजर के खिलाफ योगी को ललकार किया. ओवैसी कह रहे हैं यूपी सीएम खुद को हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस समझ रहे हैं. देखें स्पेशल रिपोर्ट.

There is a ruckus on the controversial statement of Nupur Sharma from country to outside the country. In UP, 13 FIRs and 333 people have been arrested in the violence case. Owaisi on one hand demanded the arrest of Nupur Sharma, on the other, challenged Yogi against the bulldozer action. Watch Special Report.

Advertisement
Advertisement