कोरोना वायरस के मामले देश में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. सबसे ज्यादा केस मुंबई और दिल्ली से सामने आ रहे हैं. दोनों शहरों में बढ़ते मामलों के बीच कम्युनिटी ट्रांसमिशन की भी आशंका बढ़ने लगी है. इस बीच, एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि दिल्ली और मुंबई में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की आशंका है. इसी वजह से इन शहरों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं.