scorecardresearch
 
Advertisement

लिखी जा चुकी है आसाराम की पाप कथा...

लिखी जा चुकी है आसाराम की पाप कथा...

क्या आसाराम की बाकी की ज़िंदगी अब जेल में ही कटेगी? ये सवाल इसलिए क्योंकि तकरीबन ढाई महीने की तफ्तीश के बाद जोधपुर पुलिस ने आसाराम के खिलाफ़ जो चार्जशीट तैयार की है, उसमें उन्हें ताउम्र जेल में बंद रखने का पूरा इंतज़ाम है. आसाराम पर एक नहीं, उम्र क़ैद की कई धाराएं लगाई गई हैं. और इनमें से एक भी धारा में गुनाह साबित होने का सीधा सा मतलब है, बाकी की पूरी जिंदगी जेल की सलाखों के पीछे.

Advertisement
Advertisement