लगातार हादसों की वजह से भारतीय नौसेना की साख पर बट्टा लगा है. नौसेना प्रमुख को अपना इस्तीफ़ा सौंपना पड़ा है. लेकिन इस एक इस्तीफ़े ने हज़ारों सवाल खड़े कर दिए हैं. क्योंकि नैतिक ज़िम्मेदारी एक ओर है. पंडुब्बियों के सालों पुराने बेड़े को नज़रअंदाज़ करना दूसरी ओर. रक्षा मंत्रालय और नौसेना मुख्यालय की खटपट के बीच लगता है कि गई सुरक्षा पानी में.