दिल्ली में कोरोना कहर बरपा रहा है लेकिन असर पूरे देश पर है. कोरोना की मार उस तबके पर पड़ी है, जिन्हें हर दिन आजीविका के लिए संघर्ष करना है. कुछ बच्चे जिनके हाथों में किताब-कॉपी होनी चाहिए, कोरोना काल में उन्हें मेहनत मजदूरी करनी पड़ रही है. बच्चों का मिड डे मिल तक उनसे छिन गया है. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बेतहाशा उछाल ने सरकार के छक्के छुड़ा दिए हैं. देशभर में संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं. राजधानी में हालात उल्टे हैं. रोजाना आने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. रोजाना होने वाली मौतें भी रिकॉर्ड बना रही हैं. ऐसे में दिल्लीवालों पर पाबंदियों की तलवार भी लटकने लगी है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.