आज बीजेपी की पूरी ब्रिगेट एक साथ प्रहार कर रही है. पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी एक साथ प्रचार में उतरी हैं. अब चुनाव में आतंकवाद के साथ साथ एक नए शब्द की एंट्री हुई है, वो है दंगेश. यूपी की सियासत में बीजेपी लगातार दंगों को लेकर हमलावर है, आज योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर सीधा हमला करते हुए दंगेश शब्द का इस्तेमाल किया. देखें स्पेशल रिपोर्ट.
BJP leader and UP CM Yogi Adityanath called Samajwadi Party 'dangesh' during a rally in Bahraich today. Th CM accused the party of causing riots in the state. Watch this bulletin.