scorecardresearch
 
Advertisement

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर, यंग इंडिया का दफ्तर सील

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर, यंग इंडिया का दफ्तर सील

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. ईडी ने हेराल्ड हाउस में यंग इंडिया का दफ्तर सील किया तो राहुल गांधी बुरी तरह से भड़क उठे. ना इफ, ना बट, राहुल गांधी ने ईडी के एक्शन पर सीधे पीएम मोदी पर निशाना साध दिया हेै. राहुल गांधी ने कहा कि वो नरेंद्र मोदी से डरने वाले नहीं है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी और अमित शाह पर लोकतंत्र के खिलाफ़ काम करने का भी इल्ज़ाम लगाया है. यंग इंडिया के सील होने पर राहुल गांधी जितने गुस्से में है, उनको इतने गुस्से में शायद ही पहले किसी ने देखा होगा. देखें स्पेशल रिपोर्ट.

Congress's anger has reached the seventh cloud in the National Herald case. When ED sealed the office of Young India in Herald House, Rahul Gandhi got furious. No ifs, no buts, Rahul Gandhi has targeted PM Modi directly on the action of ED. Rahul Gandhi said that he is not afraid of Narendra Modi. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement