scorecardresearch
 
Advertisement

Congress Nationwide Protest: मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल! देखिए स्पेशल रिपोर्ट

Congress Nationwide Protest: मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल! देखिए स्पेशल रिपोर्ट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को महंगाई और रोजमर्रा के सामानों की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा, आज देश में लोकतंत्र नहीं है. सिर्फ तानाशाही है. हम महंगाई का मुद्दा उठाते हैं. हमें संसद में बोलने नहीं दिया जाता. बाहर प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार कर लिया जाता है. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया. संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक का मार्च निकाला गया. कांग्रेस के सांसद और नेता काले कपड़े पहने प्रदर्शन करते दिखे. श्वेता सिंह के साथ देखिए स्पेशल रिपोर्ट.

Rahul Gandhi said, there is no democracy in the country today. There is only dictatorship. We raise the issue of inflation. We are not allowed to speak in Parliament. Arrested for protesting outside. Against inflation, Congress made a ruckus against the central government. A march was taken out from Parliament House to Rashtrapati Bhavan. Congress MPs and leaders were seen protesting wearing black clothes. Watch the special report with Shweta Singh.

Advertisement
Advertisement