कंगना रनोत ने बड़े शौक से बांद्रा के पॉली हिल में अपना दफ्तर बनवाया था. 48 करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन उद्धव ठाकरे सरकार से पंगे में उनका ये आलीशान दफ्तर तहस नहस हो गया. अपने इस सपनों के आशियाने की बर्बादी देखने आज खुद पहुंचीं कंगना. कंगना ने अपनी आंखों से देखा कि किस तरह से बीएमसी के बुलडोजर और हथौड़ों ने उनके इस दफ्तर पर कहर बरपाया था.