scorecardresearch
 
Advertisement

The Bollywood Story 2020: शॉकिंग डेथ से स्कैंडल तक, 2020 में फिल्मी रही बॉलीवुड की कहानी!

The Bollywood Story 2020: शॉकिंग डेथ से स्कैंडल तक, 2020 में फिल्मी रही बॉलीवुड की कहानी!

फिल्मी दुनिया स्क्रिप्ट, स्क्रीन-प्ले, डॉयलॉग, गाने, डायरेक्ट, प्रोड्यूसर, एक्टर और बॉक्स ऑफिस के बीच घूमती है. इसे इत्तेफाक कहे या नियति 2020 में बॉलीवुड की रियल स्टोरी खुद-ब-खुद किसी फिल्मी पटकथा जैसी है- जिसमें एक्शन हैं, ड्रामा है, इमोशन हैं, इंटरटेनमेंट हैं, ट्रैजडी है. लाइट कैमरा और एक्शन की दुनिया को एक अलग नजरिए से समझने के लिए हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. 2020 द स्टोरी ऑफ बॉलीवुड. वक्त से दिन और रात, वक्त से कल और आज, वक्त की हर शह गुलाम, वक्त का हर शह पे राज. 1965 में आई फिल्म वक्त का गीत बहुत कुछ कहता है. 2020 में बॉलीवुड में ऐसा वक्त आया, जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था. कोरोना के चलते फिल्मों के प्रोड्क्शन को रोकना पड़ा. फिल्मों की रिलीज डेट पोस्टपोन करनी पड़ी. फिल्म फेस्टिवल को कैंसल करना पड़ा. 2020 ने सिनेमा को हमेशा के लिए बदल दिया. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement