scorecardresearch
 
Advertisement

Covid Update: क्या फिर से 'लॉक' होने वाली है Delhi? देखें स्पेशल रिपोर्ट

Covid Update: क्या फिर से 'लॉक' होने वाली है Delhi? देखें स्पेशल रिपोर्ट

क्या दिल्ली संपूर्ण लॉकडाउन की तरफ बढ़ रही है? कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह सवाल सभी के मन में आ रहा है. आज दिल्ली में कोरोना के नए 21,259 मामले आए हैं, सावधान करने वाली बात ये है कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 25.65 फीसदी है, जो की 5 मई के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट बताया जा रहा है. दूसरी बड़ी बात ये है कि पिछले 24 घंटों में 23 मरीजों की मौत हो गई है, ये 16 जून के बाद सबसे ज़्यादा है. भले ही बीते तीन दिनों से रोजाना 20 हजार के करीब नए केसेज आ रहे हैं, लेकिन खतरा ये है कि अब दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं, बच्चों तेजी से कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. तो क्या फिर से 'लॉक' होने वाली है दिल्ली? देखें स्पेशल रिपोर्ट का ये एपिसोड.

Is Delhi heading towards complete lockdown? Today, 21,259 new cases of corona have been reported in Delhi, the thing to be warned is that the positivity rate in Delhi is 25.65 percent, which is being said to be the highest positivity rate after May 5. The second big thing is that 23 patients have died in the last 24 hours, this is the highest since June 16. So is Delhi going to be 'locked' again? Watch this episode of Special Report.

Advertisement
Advertisement