scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में Corona के इलाज में सिस्टम बीमार, Covid-19 दवाओं की हो रही कालाबाजारी! देखें स्पेशल रिपोर्ट

Delhi में Corona के इलाज में सिस्टम बीमार, Covid-19 दवाओं की हो रही कालाबाजारी! देखें स्पेशल रिपोर्ट

कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन इसके साथ ही सिस्टम की नाकामियां भी सामने आती जा रही हैं. कहीं अस्पताल में बेड के लिए मारामारी है, कहीं ऑक्सीजन की किल्लत है. कहीं कोरोना की जो दवा डॉक्टर लिख रहे हैं, वो तो मार्केट से बिल्कुल गायब ही हो गई है. कोरोना की दूसरी लहर के कहर से कराह रहा है पूरा देश. कोरोना से सिर्फ लोग बीमार नहीं हुए हैं, पूरा सिस्टम बीमार हो गया है. भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने वालों के दावों की हकीकत ये है कि सारी व्यवस्था ही वेंटीलेटर पर चली गई है. फेबी फ्लू दला जिसे तमाम डॉक्टर कोरोना मरीजों के लिए लिख रहे हैं, लेकिन ये दवा दिल्ली और एनसीआर से आउट ऑफ स्टॉक हो गई है. आज दोपहर मैंने खुद खान मार्केट के कई मेडिकल स्टोर्स का जायजा लिया, लेकिन एक पर भी नहीं मिली फेबी फ्लू. देखें स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.

The covid-19 crisis has exposed the failure of the Health care system. Hospitals run out of oxygen, beds, and necessary medicines. Medicines prescribed for Covid patients are not available at several medical stores. Amid the shortage of anti-viral remdesivir across several states, an Aajtak investigation found several touts and pharmaceutical vendors black-marketing the drug six times its official price. Watch the Special Report on black marketing of drugs amid the Covid crisis.

Advertisement
Advertisement