scorecardresearch
 
Advertisement

जानलेवा हुई Coronavirus की दूसरी लहर, क्यों संक्रमण की रफ्तार हुई तेज?

जानलेवा हुई Coronavirus की दूसरी लहर, क्यों संक्रमण की रफ्तार हुई तेज?

कोरोना की दूसरी लहर तो आ गई लेकिन ये जाएगी कब? कब तक राज्य-दर-राज्य, शहर-दर-शहर, संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता रहेगा? कब तक पाबंदियों का दौर चलेगा? दूसरे देशों में जहां कोरोना की दूसरी लहर आई वहां कितने दिनों बाद केस कम हुए? कैसे कम हुए? क्या वहां तीसरी लहर भी आई? दुनिया से कोरोना की फुल एंड फाइनल विदाई कब होगी, अब भी ये बड़ा सवाल बना हुआ है. दुनिया में कोरोना की दूसरी लहर आई लेकिन भारत में जैसे ये सुनामी बन गई. बुजुर्ग से ज्यादा युवा बीमार पड़ रहे हैं. वहीं नवजातों में संक्रमण ने भी बढ़ाई दहशत बढ़ा दी है. क्या नए वैरियंट की वजह से दूसरी लहर ज्यादा जानलेवा हो गई है? कोविड की दूसरी लहर का कहर क्या जून तक जारी रहेगा? क्या दूसरी लहर के बाद कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी? देखें खास कार्यक्रम, श्वेता सिंह के साथ.

The second wave of the Covid-19 pandemic continues to stay strong in India. The second wave of the Covid-19 pandemic has several minutes, yet differentiating characteristics in terms of symptoms, age profile, and spatial distribution. Several states are facing a critical situation. India is again at the lockdown stage in different Covid affected cities. When the pandemic will end, when India wins the fight against the Covid-19 crisis, this is the big question. Watch a Special episode on Corona, in this video.

Advertisement
Advertisement