खान चाचा रेस्टोरेंट और नवनीत कालरा. ये दो नाम दिल्ली को हैरान कर रहे हैं. नवनीत कालरा को आप ऑक्सीजन का लुटेरा कह सकते हैं जिसने अपने खान चाचा रेस्टोरेंट को ऑक्सीजन कांसंट्रेटर कालाबाजार बना रखा था. नवनीत कालरा फरार है और मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच उसे ढूंढने के लिए जगह जगह छापा मार रही है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी के तार खान चाचा रेस्टोरेंट से लेकर लंदन तक जुड़े हैं. पुलिस को शक है कि लंदन में बैठे मैट्रिक्स कंपनी के मालिक गगन दुग्गल और नवनीत कालरा ने मिलकर कोरोना जैसी आपदा मे कालाबाजारी से कमाई का पूरा प्लान तैयार किया था. देखें स्पेशल रिपोर्ट.
Navneet Kalra, a renowned Delhi businessman who owns the iconic Khan Chacha brand of restaurants, is currently the prime accused in a case related to hoarding and black marketing of oxygen concentrators, crucial medical equipment used for Covid management. After the case busted Kalra is absconded. Watch this episode of Special Report.