कोरोना ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है. देश का सबसे बड़ा सूबा यूपी भी बुरी तरह से कोरोना जूझ रहा है. यूपी का सिस्टम पूरी तरह से फेल हो गया है. यूपी के अलग अलग हिस्सों से हम आपको दिखाएं जमीनी हकीकत, जो सरकार के दावों की पोल खोल रही है. लखनऊ में कोरोना ने सबसे ज्यादा कोहराम मचा रखा है. आगरा के अस्पतालों का हाल भी बेहाल है. न ऑक्सीजन है न बेड है. जनता इलाज के लिए भटक रही है. वहीं कई अस्पतालों ने तो नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है. देखें स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.
Hospitals are failing to provide proper medical care to those who are admitted already. The covid-19 crisis is exposing the mismanagement of the UP government. People are wandering for beds, oxygen and other medicines. Due to the overburden in hospitals, corona patients are not getting admission. Some hospitals have published notice, that there is no bed and oxygen available. Watch this episode of Special Report.