scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में लगा 6 दिनों का Lockdown, लोगों का पलायन शुरू, शराब खरीदने उमड़ी भीड़! देखें स्पेशल रिपोर्ट

Delhi में लगा 6 दिनों का Lockdown, लोगों का पलायन शुरू, शराब खरीदने उमड़ी भीड़! देखें स्पेशल रिपोर्ट

दिल्ली में कोरोना लॉकडाउन एक बार फिर लागू हो गया है, जिसके साइड इफेक्ट भी दिखने लगे हैं. एक ओर लोगों का पलायन शुरू हो गया है. आनंद बिहार स्टेशन में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी है. वहीं शाम को आनंद बिहार के बाहर लंबा जाम लग गया. इसके अलावा शराब की दुकानों के बाहर भी लंबी कतार देखी गई. जहां कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी. लॉकडाउन के ऐलान के बाद लोगों ने बाजारों का भी रुख किया. मंडियों में भारी भीड़ ने कोरोना की जमकर अनदेखी हुई. देखें स्पेशल रिपोर्ट, सईद अंसारी के साथ.

The Delhi government on Monday announced a citywide lockdown to curb the surge in the Covid-19 pandemic. The curfew will be effective from Monday night till April 26 morning. After the announcement of the lockdown, migrant workers have started returning to their village. A huge crowd is seen at railway and bus stations of Delhi. Watch this episode of Special report.

Advertisement
Advertisement