कहते हैं जब तक जान है तब तक जहान है. और जान बचाने की हर कोशिश की जा रही है, देश में, दुनिया में मेडिकल सांइस के तमाम एक्सपर्ट्स और वैज्ञानिक इसी कोशिश में दिन रात लगे हुए हैं कि किस तरह दुनिया पर छाई इस मुसीबत से छुटकारा दिलाया जा सके. भारत जैसी आबादी वाले देशे= के लिए वैक्सीन ही इस बीमारी का सबसे कारगर तोड़ है. भारत में स्पूतनिक वैक्सीन की भी दस्तक होने वाली है. कोवीशील्ड और कोवैक्सीन भारत में पहले से है. वैक्सीन एक भरोसा है, वैक्सीन एक विश्वास है. अनजान दुश्मन के सामने वैक्सीन ही जीने की आस है. वैक्सीन आपका सबसे बड़ा सुरक्षा कवच भी है. इसलिए कोरोना से इस युद्ध में आपको और हमको वैक्सीन को हथियार बनाकर पूरी ताकत से इसके खिलाफ लड़ना होगा. देखें खास कार्यक्रम, श्वेता सिंह के साथ.
India is facing the Covid-19 crisis. Vaccination is the only option to stop the spread of the Covid spark. Experts and scientists are working hard to make the world Coronavirus-free. India is also working on a vaccination row. India has two vaccines Covaxin and Covishield. The Sputnik V vaccine is also very soon going to introduce in India. So, it is true that Vaccine is the only option for the betterment of health against the deadly Covid-19 virus. Watch Special Report.